BSEB Class 6 Science Chapter 7. पेड़-पौधों की दुनिया | Ped Paudhe Ki Duniya Class 6th Science Solutions

Bihar Board Class 6 Science पदार्थ में परिवर्तन (Ped Paudhe Ki Duniya Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers

Ped Paudhe Ki Duniya Class 6th Science Solutions

7. पेड़-पौधों की दुनिया

पाठ में पूछे गए कुछ अन्य प्रश्न एवं उनके उत्तर 

प्रश्न 1. यदि हम चारों ओर नजर दौड़ाएँ, तो खूब हरा-भरा दिखाई पड़ता है । आखिर यह हरियाली किस कारण है ?
उत्तर—यह हरियाली पेड़-पौधों के कारण है। पेड़-पौधों में भी खासकर पत्तियों के कारण हरियाली दिखती है ।

प्रश्न 2. यदि पेड़-पौधों पर पत्तियाँ न हों, तो क्या उन्हें पहचानना संभव है?
उत्तर – यदि पेड़-पौधों पर पत्तियाँ न हों, तो पहचानना संभव तो है, लेकिन थोड़ा मुश्किल होगा ।

प्रश्न 3. क्या आपने बीजों के महत्त्व पर विचार किया है?
उत्तर—बीजों का महत्त्व यह है कि इनके अंदर बीजपत्र में शिशु पौधा सोया रहता है, जो उचित वातावरण पाकर बाहर निकलता है और पौधा का रूप धारण कर लेता है ।

प्रश्न 4. बीज़ पौधे के लिए किस काम में आता है ?
उत्तर—बीज पौधों के लिए उनके शिशु -पौधों को संरक्षित रखने के काम में आता है। बीज से ही नये पौधों का जन्म होता है ।

अभ्यास: प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. निम्न के चित्र बनायें :
(क) मूसला जड़, (ख) झकड़ा जड़, (ग) पत्ती
उत्तर :

प्रश्न 2. यदि किसी पौधे की पत्ती में समांतर शिरा-विन्यास हो तो उसकी जड़ें किस प्रकार की होंगी ?
उत्तर – यदि किसी पौधे की पत्ती में समांतर शिरा – विन्यास हो, तो उसकी जड़ें झकड़ा प्रकार की होंगी ।

प्रश्न 3. यदि किसी पौधे की जड़ झकड़ा हो तो उसकी पत्ती का शिरा – विन्यास किस प्रकार का होगा ?
उत्तर— यदि किसी पौधे की जड़ झकड़ा हो, तो उसकी पत्ती समांतर शिरा – विन्यास की होगी ।

प्रश्न 4. निम्न में से जालिका रूपी शिरा – विन्यास एवं समांतर शिरा-विन्यास वाली पत्तियों का अलग-अलग समूह बनायें ।
धान, गेहूँ, मक्का, पीपल, आम, धनिया, तुलसी

उत्तर : 
जलिका शिरा - विन्यास 

समांतर शिरा – विन्यास

पीपल, आम, धनिया, तुलसी

धान, गेहूँ, मक्का

प्रश्न 5. पौधे में जड़ों का क्या कार्य है ?
उत्तर — पौधे में जड़ों का कार्य है कि वे जमीन के अन्दर से जल तथा खनिज लवणों का शोषण कर पौधे के पूरे शरीर, यहाँ तक कि पत्तियों तक न पहुँचा देना । यह बात दूसरी है कि जड़ के ऊपर तने में इस काम के लिए अलग-अलग अंग होते हैं

प्रश्न 6. तना के दो कार्य बतायें ?
उत्तर—तना के दो कार्य हैं :
(i) सम्पूर्ण पौधे को सम्बल प्रदान करना ।
(ii) अपने आंतरिक अंगों द्वारा पूरे पौधे को जल तथा खनिज लवण पहुँचाना ।

प्रश्न 7. जड़ कितने प्रकार की होती हैं ?
उत्तर- जड़ दो प्रकार की होती हैं :
(क) मूसला जड़ तथा (ख) झकड़ा जड़ ।

प्रश्न 8. जड़ के दो मुख्य कार्य बतायें?
उत्तर – जड़ के दो मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं :
(i) जमीन के अन्दर से जल एवं खनिज लवण का शोषण करना ।
(ii) पौधे को संबल प्रदान करना ताकि वे जमीन पर गिरने नहीं पाए ।

प्रश्न 9. पत्तियों के दो मुख्य कार्य बताइए ।
उत्तर – पत्तियों के दो मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं
(i) पौधों के लिए भोजन बनाना ।
(ii) वाष्पोत्सर्जन द्वारा आवश्यकता से अधिक जल को पौधों के शरीर से बाहर निकाल देना ।

प्रश्न 10. यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार हो, तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास किस प्रकार का होगा ?
उत्तर—यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार हो तो उसकी पत्ती का शिरा विन्यास समान्तर प्रकार का होगा ।

प्रश्न 11. यदि किसी पौधे की पत्ती में जलिका रूपी शिरा-विन्यास हो, उसकी जड़ें किस प्रकार की होंगी ?
उत्तर— यदि किसी पौधे की पत्ती में जलिका रूपी शिरा – विन्यास हो, तो उसकी जड़ें मूसला जड़ होंगी ।

प्रश्न 12. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) जड़ें मुख्यतः दो प्रकार की होती है : मूसला जड़ एवं ………….. जड़ ।
(ख) जड़ मिट्टी से जल एवं ………….. का अवशोषण करती हैं ।
(ग) पौधों को तीन वर्गों में रखा गया है – शाक, झाड़ी एवं ………….. ।
(घ) झकड़ा जड़ का दूसरा नाम …………. जड़ है ।
(ङ) जिन पत्तियों में शिराएँ एक-दूसरे के समानांतर होती है, उसे …………… शिरा विन्यास कहते हैं ।

उत्तर : (क) झकड़ा, (ख) खनिज लवण, (ग) पेड़ या वृक्ष, (घ) रेशेदार, (ङ) समांतर ।

प्रश्न 13. सही विकल्प चुनिए :

(क) आम है :
(1) शाक
(2) झाड़ी
(3) वृक्ष
(4) कोई नहीं

(ख) पत्तियाँ जल का उपयोग बनाने के लिए करती है :
(1) भोजन
(2) वाष्पोत्सर्जन
(3) ऑक्सीजन
(4) सभी में

(ग) जल की बूँदें पत्तियों से जलवाष्प के रूप में निकलती हैं । इस क्रिया को कहते हैं
(1) वाष्पोत्सर्जन
(2) प्रकाश-संश्लेषण
(3) ऑक्सीकरण
(4) कोई नहीं

(घ) मक्का के बीज में एक ही बीज पत्र होता हैं । अतः इसे ……….. कहते हैं।

उत्तर—(क) (3), (ख) (4), (ग) (1), (घ) एक बीजपत्री ।

परियोजना कार्य :
संकेत : छात्रों को स्वयं करना है ।

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. निम्न कथनों को ठीक करके लिखिए :
(क) तना मिट्टी से जल एवं खनिज अवशोषित करता ।
(ख) पत्तियाँ पौधों को सीधा खड़ा रखती हैं।
(ग) जड़ें जल को पत्तियों तक पहुँचाती हैं।
(घ) पुष्प में बाह्य दल एवं पंखुड़ियों की संख्या सदा समान होती हैं ।
(ङ) यदि किसी पुष्प के बाह्यदल परस्पर जुड़े हों तो उसकी पंखुड़ियाँ भी आपस में जुड़ी होंगी।
(च) यदि किसी पुष्प की पंखुड़ियाँ परस्पर जुड़ी हों तो स्त्रीकेसर पंखुड़ियों से जुड़ा होगा।

उत्तर :
(क) जड़ें मिट्टी से जल तथा खनिज अवशोषित करती हैं।
(ख) तना पौधों को सीधा खड़ा रखता है।
(ग) जड़ें जल को पत्तियों तक पहुँचाती है।
(घ) पुष्प में बाह्य दल एवं पंखुड़ियों की संख्या सदा समान नहीं होती ।
(ङ) यदि किसी पुष्प के बाह्य दल परस्पर जुड़ें हो तो उनकी पंखुड़ियाँ अलग- अलग होती हैं, परस्पर जुड़ी नहीं होतीं ।
(च) यदि किसी पुष्प की पंखुड़ियाँ परस्पर जुड़ी हों तो यह सदैव आवश्यक नहीं कि स्त्रीकेसर पंखुड़ियों से जुड़ा ही हो।

प्रश्न 2. क्या आप पत्तियों को देखे बिना उनकी पहचान कर सकते हैं ?
उत्तर – हाँ, हम पत्तियों को देखे बिना उनकी पहचान कर सकते हैं। इसके लिए कागज, पेंसिल तथा प्रेक्षण वाली पत्ती की आवश्यकता होगी। पत्ती को कागज से ढंक देंगे और कागज पर पेंसिल से रगड़ेंगे। इस प्रक्रम में कागज पर एक छाप उभर आएगा। उस छापे पर उभरी रेखाओं को देखकर हम पत्ती की पहचान कर लेंगे।

प्रश्न 3. निम्नलिखित के चित्र बनाइए :
(क) पत्ती, ख) मूसला जड़ तथा (ग) एक पुष्प ।

प्रश्न 4. क्या आप अपने घर के आसपास ऐसे पौधे को जानते हैं, जिसका तना लम्बा परन्तु दुर्बल हो ? इसका नाम लिखिए। आप इसे किस वर्ग में रखेंगे ?
उत्तर – हाँ, लम्बे परन्तु दुर्बल तने वाले पौधे को मैं जानता हूँ। यह लौकी है। लौकी के अलावा काशीफल (कोहड़ा) भी हो सकता है। इन पौधों को हम विसर्पो वर्ग में रखेंगे।

प्रश्न 5. किसी पुष्प के विभिन्न भागों के नाम लिखिए।
उत्तर – किसी पुष्प के विभिन्न भागों के नाम निम्नलिखित हैं :
(i) पंखुड़ियाँ, (ii) बाह्य दल, (iii) पुंकेसर, (iv) स्त्रीकेसर, (v) परागकोश, (vi) तंतु, (viii) वर्त्तिकाग्र, (ix) अंडाशय, (x) बीजांड ।

प्रश्न 6. पौधों के उस भाग का नाम लिखिए जो अपने लिए भोजन बनाता है। इस प्रक्रम को क्या कहते हैं?
उत्तर – पौधों की पत्तियाँ अपने लिए भोजन स्वयं बना लेती हैं। इस पूरे प्रक्रम को ‘प्रकाश संश्लेषण’ कहते हैं ।

प्रश्न 7. पुष्प के किस भाग में अंडाशय मिलता है?
उत्तर – पुष्प में प्राप्त स्त्रीकेसर के सबसे निचले एवं फूले हुए भाग में अंडाशय मिलता है।

प्रश्न 8. ऐसे दो पुष्पों के नाम लिखिए जिनमें से प्रत्येक में संयुक्त और अलग-अलग पंखुडिया हों।
उत्तर – संयुक्त पंखुड़ियों वाले पुष्प : गुलाब तथा कमल ।
अलग-अलग पंखुड़ियों वाले पुष्प : सरसों तथा मटरं ।

Ped Paudhe Ki Duniya Class 6th Science Solutions

प्रश्न 9. निम्नलिखित की परिभाषा दें :
(i) विसर्पी लता, (ii) पर्णावृन्त, (iii) वाष्पोत्सर्जन, (iv) प्रकाश संश्लेषण ।
उत्तर– (i) विसर्पी लता – वैसे कमजोर तने वाले पौधे, जो सीधे खड़े नहीं हो सकते तथा भूमि पर फैल जाते हैं, उन्हें विसर्पी लता कहते हैं।
(ii) पर्णावृन्त- पत्ती का वह भाग जिसके माध्यम से वह तने से जुड़ा रहता है, पर्णावृन्त कहलाता है।
(iii) वाष्पोत्सर्जन — जल की वे बन्दे जो पत्ती से जलवाष्प के रूप में निकलती रहती हैं, उसे वाष्पोत्सर्जन कहते हैं।
(iv) प्रकाश-संश्लेषण- हरी पत्तियाँ सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डायक्साइड और क्लोरोफिल से मिलकर अपना भोजन बनाती हैं। इसी प्रक्रम को प्रकाश- संश्लेषण कहते हैं।

प्रश्न 10. एक ऐसा पौधा बनाइए, जिसमें उसके सभी अंग पूर्णत: स्पष्ट दृष्टिगत होते हों ।
उत्तर- ऐसा पौधा सरसों का पौधा हो सकता है, जिसके सभी अंग पूर्णतः स्पष्ट दृष्टिगत होते हैं :

Ped Paudhe Ki Duniya Class 6th Science Solutions

Read more- Click here
You Tube Click here  

Leave a Comment