Prem Ayni Shree Radhika Objective questions | प्रेम अयनि श्री राधिका

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ तीन ‘प्रेम अयनि श्री राधिका (Prem Ayni Shree Radhika Objective questions)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Prem Ayni Shree Radhika Objective questions

(i) प्रेम अयनि श्री राधिका

(ii) करील के कुंजन ऊपर वीरों

प्रश्न 1. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्‍यकाल था ?
(क) अकबर
(ख) हूमायूँ
(ग) जहाँगीर
(घ) औरंजेब

उत्तर- (ग) जहाँगीर

प्रश्न 2. किसने कहा था- मुसलमान हरिजनन पै कोटी हिन्‍दू वारिये ?
(क) निराला
(ख) भारतेन्‍दु हरिशचंद्र
(ग) रामविलास शर्मा
(घ) रामचंद्र शुक्‍ल

उत्तर- (ख) भारतेन्‍दु हरिशचंद्र

प्रश्न 3. रसखन को पुष्टि मार्ग की किसने शिक्षा दी ?
(क) वल्‍लभाचार्य
(ख) गोकुलनाथ
(ग) गोस्‍वामी विट्ठलनाथ
(घ) गोरखनाथ

उत्तर- (ग) गोस्‍वामी विट्ठलनाथ

प्रश्न 4. रसखान दिल्‍ली के बाद कहाँ चले गए ?
(क) बनारस
(ख) ब्रजभूमि
(ग) महरौली
(घ) हस्थिनापुर

उत्तर- (ख) ब्रजभूमि

Prem Ayni Shree Radhika Objective questions

प्रश्‍न 5. डॉ. विजयेन्द्र के अनुसार रसखान की मृत्यु कब हुई?

(a) 1616 ई. में

(b) 1618 ई. में

(c) 1620 ई० में

(d) 1622 ई. में पर

उत्तर- (b) 1618 ई. में

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 6. ‘रसखान’ का जन्म कब हुआ?

(a) 1531 ई. में

(b) 1533 ई. में

(c) 1535 ई० में

(d) 1537 ई. में

उत्तर- (b) 1533 ई. में

प्रश्‍न 7. ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ के आधार पर रसखान का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) पंजाब

(b) लाहौर

(c) उत्तर प्रदेश

(d) दिल्ली

उत्तर- (d) दिल्ली

प्रश्‍न 8. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

उत्तर- (c) चार

प्रश्‍न 9. ‘करील के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

उत्तर- (a) एक

प्रश्‍न 10. ‘दानलीला’ मे कितने छन्द संकलित हैं?

(a) नो

(b) ग्यारह

(c) तेरह

(d) पन्द्रह

उत्तर- (b) ग्यारह

प्रश्‍न 11. राधा-कृष्ण’ के संवाद को किस पद्य-प्रबंध में संकलित किया गया है?

(a) सुजान रसखान

(b) अष्टयाम

(c) दानलीला

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (c) दानलीला

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 12. ‘मालिन-माली’ किसे कहा गया है? [21 (A) II

 (a) राधा-कृष्ण

(b) सीता-राम

(c) पार्वती-शिव

(d) लक्ष्मी-विष्णु

उत्तर- (a) राधा-कृष्ण

Prem Ayni Shree Radhika Objective questions

प्रश्‍न 13. इस पाठ में ‘चितचोर’ (चोर) किसे कहा गया है? [19 (C)]

(a) राधा को

(b) कृष्ण को

(c) रसखान को

(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को

उत्तर- (b) कृष्ण को

प्रश्‍न 14. रसखान किस विषय में सिद्ध थे?

(a) सवैया-छन्द में

(c) मुक्तक में

(d) रीतिमुक्त काव्यधारा में

उत्तर- (a) सवैया-छन्द में

प्रश्‍न 15. ‘सुजान रसखान’ किनकी रचना है?

 (a) सुजान की

(b) रसखान की

(c) मियाजान की

(d) नसीर की

उत्तर- (b) रसखान की

प्रश्‍न 16. सवैया एवं छंद के सिद्ध कवि थे:

(a) रसखान

(b) अनामिका

(c) प्रेमघन

(d) जीवनानंद दास

उत्तर- (a) रसखान

प्रश्‍न 17. सम्प्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे?

(a) रसखान

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) प्रेमघन

(d) वीरेन डंगवाल

उत्तर- (a) रसखान

प्रश्‍न 18. ‘रसखान’ की कृति है :.

(a) प्रेम वाटिका

(b) दोहाकोश

(c) मृच्छकटिकम्

(d) पृथ्वीराज रासो

उत्तर- (a) प्रेम वाटिका

प्रश्‍न 19. आधुनिक काल के साहित्यकार हैं:

(a) रसखान

(b) रैदास

(c) विट्ठलनाथ

(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

उत्तर- (d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

प्रश्‍न 20. ‘प्रेम-वरन’ का अर्थ है:

(a) प्रेम का वर्णन करना

(b) प्रेम के रंग

(c) प्रेम की पूजा करना

(d) प्रेम का अंधा होना

उत्तर- (b) प्रेम के रंग

Prem Ayni Shree Radhika Objective questions

प्रश्‍न 21. ‘माली-मालिन’ कौन-सा समास है ?

(a) द्विगु

(b) अव्ययीभाव

(c) तत्पुरुष

(d) द्वन्द्व

उत्तर- (d) द्वन्द्व

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment