Ati sudhu sneh ko marag hai objective | पद घनानंद

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ दो ‘अति सूधो सनेह को मारग है (Ati sudhu sneh ko marag hai class 10 objective questions )’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Ati sudhu sneh ko marag hai class 10 objective questions

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 2 (i) अति सूधो सनेह को मारग है

(ii) मो अँसुवनिहिं लै बरसौ

प्रश्‍न 1. घनानंद (घन आनंद) किस काल के कवि हैं ?
(a) भक्तिकाल
(b) आदिकाल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल

उत्तर- (c) रीतिकाल

प्रश्‍न 2. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है?
(a) मतिराम
(b) घनानंद
(c) देव
(d) केशवदास

उत्तर- (b) घनानंद

प्रश्‍न 3. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?
(a) मीरा
(b) महादेवी वर्मा
(c) घनानंद
(d) सूरदास

उत्तर- (c) घनानंद

Ati sudhu sneh ko marag hai class 10 objective questions

प्रश्‍न 4. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य’ के कवि कौन हैं ?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) बिहारी
(d) घनानंद

उत्तर- (d) घनानंद

प्रश्‍न 5. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है?
(a) बिहारी
(b) घनानंद
(c) पद्माकर
(d) मतिराम

उत्तर- (b) घनानंद

प्रश्‍न 6..घनानंद की भाषा क्या है? [18 (A) I, 21 (A)
(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) प्राकृत
(d) पाली

उत्तर- (b) ब्रजभाषा

प्रश्‍न 7. ‘प्रेमधन’ किस युग के कवि थे ?
(a) आदिकाल
(b) भक्तिकाल
(c) भारतेन्दु युग
(d) छायावादी युग

उत्तर- (c) भारतेन्दु युग

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ
प्रश्‍न 8. कवि ‘प्रेमधन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती?
(a) भारतीयता
(b) कदाचारिता
(c) पत्रकारिता
(d) अंग्रेजी भाषा

उत्तर-  (a) भारतीयता

Ati sudhu sneh ko marag hai class 10 objective questions

प्रश्‍न 9. घनानंद किससे प्रेम करते थे?
(a) कलावती नामक नर्तकी से
(b) रेशमा नामक नर्तकी से
(c) सुजान नामक नर्तकी से
(d) सलमा नामक नर्तकी से

उत्तर- (c) सुजान नामक नर्तकी से

प्रश्‍न 10. घनानंद कवि हैं:
(a) पीर के
(b) सुख के
(c) द्वेष के
(d) चित्त के

उत्तर- (a) पीर के

प्रश्‍न 11. मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रँगीले के यहाँ क्या काम करते थे?
(a) सलाहकार का –
(b) मीरमुंशी का
(c) कोषाध्यक्ष का
(d) मजदूरी का

उत्तर- (b) मीरमुंशी का

प्रश्‍न 12. परहित्त के लिए देह कौन, धारण करता है?
(a) सूर्य
(b) धरती
(c) चन्द्रमा
(d) बादल

उत्तर- (d) बादल

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 13. कवि अपने आँसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है?
(a) सुजान के आँगन में
(b) सुजान के दिल में ।
(c) सुजान के हथेली पर
(d) इनमें सभी

उत्तर- (a) सुजान के आँगन में

प्रश्‍न 14. ‘निःस्वार्थ भाव से, निश्चल होकर अपने को समर्पित कर देना किसका कथन है?
(a) सुजान का
(b) घनानंद का
(c) मुहम्मदशाह का
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (b) घनानंद का

प्रश्‍न 15. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है।
(a) सुधा
(b) वैराग्य
(c) सुजानसागर
(d) इनमें सभी

उत्तर- (c) सुजानसागर

Ati sudhu sneh ko marag hai class 10 objective questions

प्रश्‍न 16. ‘घनानंद ग्रंथावली’ का सम्पादन किसने किया था:
(a) रसखान
(b) सुजान
(c) नादिरशाह
(d) विश्वनाथ मिश्र

उत्तर- (d) विश्वनाथ मिश्र

प्रश्‍न 17. घनानंद की कीर्ति का आधार है:
(a) सुजानहित
(b) घन आनंद कवित्त
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्‍न 18. ‘मो अँसुवानिहिं लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है ?
(a) प्रेम वेदना
(b) विरह वेदना
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (b) विरह वेदना

प्रश्‍न 19. घनानंद के अनुसार, “प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है?
(a) सीधा और सरल
(b) कठिन और जटिल
(c) सीधा और सुखदायी
(d) कठिन और दुखदायी

उत्तर-  (a) सीधा और सरल

प्रश्‍न 20. कवि प्रेममार्ग को ‘अति सूधो’ कहता है क्योंकि: [18 (C)]
(a) यहाँ तनिक भी चतुराई काम नहीं करती
(b) यहाँ सच्चाई भी अपना घमंड त्याग कर चलती है
(c) यहाँ कपटी लोग चलने से झिझकते हैं
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 21. घनानंद किनके द्वारा मारे गए ? [21 (A) II]
(a) सुजान के पहरेदार द्वारा
(b) मुहम्मदशाह के सैनिकों द्वारा
(c) नादिरशाह के सैनिकों द्वारा
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (c) नादिरशाह के सैनिकों द्वारा

प्रश्‍न 22. ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई?
(a) 1737 ई. में
(b) 1739 ई. में
(c) 1741 ई. में
(d) 1743 ई० में

उत्तर- (b) 1739 ई. में

प्रश्‍न 23. कवि ने ‘घरजन्य’ किसे कहा है? [18 (A) II
(a) कृष्ण
(b) सुजान
(c) बादल
(d) हवा

उत्तर- (c) बादल

प्रश्‍न 24. घनानंद का जन्म हुआ था:
(a) 1689 ई. के आस-पास
(b) 1687 ई. के आस-पास
(c) 1688 ई. के आस-पास
(d) 1690 ई. के आस-पास

उत्तर- (a) 1689 ई. के आस-पास

प्रश्‍न 25. ‘रज’ का अर्थ है:
(a) धूल
(b) गिट्टी
(c) कंकड़
(d) पत्थर

उत्तर- (a) धूल

प्रश्‍न 26. घनानंद काव्य में किन शैलियों का प्रयोग मिलता है:
(a) ऋजु शैली
(b) वक्र शैली
(c) ‘a’ एवं ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c) ‘a’ एवं ‘b’

प्रश्‍न 27. ऐकांतिक और एकांगी प्रेम के कवि है:
(a) घनानन्द
(b) रसखान
(c) गुरुनानक
(d) प्रेम धन

उत्तर- (a) घनानन्द

प्रश्‍न 28. शंकालु हृदय नहीं कर सकता :
(a) घृणा
(b) प्रेम
(c) ईर्ष्या
(d) अहिंसा

उत्तर- (b) प्रेम

प्रश्‍न 29. घनानंद की भाषा है:
(a) शुद्ध
(b) परिष्कृत
(c) अशुद्ध
(d) (a) और (b) दोनों

उत्तर- (d) (a) और (b) दोनों

प्रश्‍न 30. ‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की है? [19(A) 1, 21 (A)D
(a) गुरुनानक
(b) प्रेमधन
(c) रसखान
(d) घनानंद

उत्तर- (d) घनानंद

प्रश्‍न 31, घनानंद कवि हैं: [19 (A) I]
(a) रीतिमुक्त
(b) रीतिबद्ध
(c) रीतिसिद्ध
(d) छायावादी

उत्तर- (a) रीतिमुक्त

प्रश्‍न 32. ‘मो अँसुवनिहि लै बरसौ’ कौन कहते हैं ? [20 (A) II] .
(a) रसखान
(b) गुरुनानक
(c) घनानंद
(d) दिनकर

उत्तर- (c) घनानंद

प्रश्‍न 33. घनानंद ने किस मार्ग को अत्यंत सीधा व सरल कहा है? [19 (C)]
(a) क्रोध
(b) प्रेम
(c) घृणा
(d) कपट

उत्तर- (b) प्रेम

प्रश्‍न 34. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है, उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती है-का चित्रण किया है: 21 (A) I]
(a) घनानंद ने
(b) अनामिका ने
(c) रेनर मारिया मिल्के ने
(d) वीरेन डंगवाल ने

उत्तर- (a) घनानंद ने

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment