registration date for matric exam 2023
bihar board 10th registration last date 2023
Ragistration dates for class IX students बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 सत्र (2022-2023) के लिए राज्य सरकार के शिक्षण संस्थानों में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के उनके शिक्षण संस्थान द्वारा रजिस्ट्रेशन किये जाने हेतु तिथि की घोषण की गई है। आवेदन करने की तिथि 11.07.2021 से 31.07.2021 तक है। राज्य के माध्यमिक स्तर के प्रधान अपने संस्थान के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के आवेदन की ऑनलाइन निम्नलिखित वेबसाइट पर करेंगे। समिति के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है।
Click here for official Bihar Board
अतः शिक्षण संस्थानों के प्रधान सबसे पहले वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे। भरे गए फॉर्म विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से उसका मिलान करेंगे और उसे ऑनलाइन भरेंगे।
विद्यार्थी यदि अपने द्वारा भरे गए फॉर्म में त्रुटि पाते हैं तो उसमें आवश्यक संशोधन करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे, जिसके आधार पर विद्यालय प्रधान ऑनलाइन रूप से उसमें आवश्यक संशोधन करेंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नं0- 0612-2232074, 2232257 एवं 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन रुप से या ई-चालान के माध्यम से या NEFT के माध्यम से किया जा सकता है।
Read More – click here
Ragistration dates for class IX students – click here