Swadeshi class 10 hindi objective questions | कक्षा 10 स्वदेशी

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ चार’स्वदेशी (Swadeshi class 10 hindi objective questions)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Swadeshi class 10 hindi objective questions

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 4 स्वदेशी

प्रश्‍न 1. “प्रेमधन’ विस अंग के साहित्यकार थे?

(a) द्विवेदौयुग

(b) प्रसादयुग

(c) भारतेन्दुयुग

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c) भारतेन्दुयुग

प्रश्‍न 2. “जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है? 121(A)

(a) प्रेमघन

(b) श्रीधर पाठक रामनरेश त्रिपाठी

(d) नागार्जुन

उत्तर- (a) प्रेमघन

प्रश्‍न 3. “स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छंद में है?

(a) चौपाई

(b) दोहा

(c) सोरठा

(d) छप्पय

उत्तर- (b) दोहा

प्रश्‍न 4. “बिदेसी’ से कवि का क्या तात्पर्य है?

(a) ब्रिटेन

(b) अमेरिका

(c) फ्रांस

(d) डेनमार्क

उत्तर- (a) ब्रिटेन

प्रश्‍न 5. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ में दोहों का संकलन किस पुस्तक से लिया गया है? [18 (C)]

(a) प्रेमधन सर्वस्व

(b) भारत सौभाग्य

(c) प्रयाग रामागमन

(d) जीर्ण जनपद

उत्तर-(a) प्रेमधन सर्वस्व

प्रश्‍न 6. ‘प्रेमधन’ ने किस समाज की रचना की?

(a) धनी समाज

(b) कलावंत समाज

(c) रसिक समाज

(d) भक्त समाज

उत्तर- (c) रसिक समाज

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 7. ‘प्रेमघन’ का जन्म हुआ था:

(a) मिर्जापुर में

(b) लखनऊ में

(c) इलाहाबाद में

(d) बनारस में

उत्तर- (a) मिर्जापुर में

प्रश्‍न 8. “प्रेमघन’ की काव्य कृति है:

(a) आनन्द अरुणोदय

(b) हार्दिक हर्षादर्श

(c) जीर्णजनपद

(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 9. ‘अब्र’ नाम से इन्होंने किस भाषा में कविता की रचना की?

(a) अरबी

(b) हिन्दी

(c) उर्दू

(d) मलयालम

उत्तर- (c) उर्दू

प्रश्‍न 10, कवि के अनुसार भारतीय को क्या अच्छा लगने लगा था?

(a) विदेशी चाल-चलन

(b) विदेशी वेशभूषा

(c) विदेशी रहन-सहन

(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 11. कवि समाज की किस वर्ग की आलोचना करता है?

 (a) दु:ख भोगी

(b) विलासिता भोगी

(c) सुविधा भोगी

(d) आलस भोगी

उत्तर- (c) सुविधा भोगी

प्रश्‍न 12. ‘प्रेमधन का जन्म कब हुआ?

(a) 1853 ई. में

(b) 1855 ई. में

(c) 1857 ई. में

(d) 1859 ई. में

उत्तर- (b) 1855 ई. में

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 13. प्रेमघन’ की मृत्यु कब हुई?

(a) 1918 ई. में

(b) 1920 ई० में

(c) 1922 ई. में

(d) 1924 ई० में

उत्तर- (c) 1922 ई. में

प्रश्‍न 14. ‘स्वदेशी’ के लेखक हैं:

(a) घनानंद

(b) प्रेमवन

(c) गुणाकर मुले

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (b) प्रेमघन

प्रश्‍न 15. ‘प्रेमघन’ ने साप्ताहिक किस पत्रिका का सम्पादन किया?

(a) लालित्प-लहरी

(b) नागरी नीरद

(c) आनन्द अरुणोदय

(d) मयंक महिमा

उत्तर- (b) नागरी नीरद

Swadeshi class 12 hindi objective questions

प्रश्‍न 16. ‘प्रेमवन’ की प्रसिद्ध नाट्यकति कौन-सी है?

(a) डार्दिक हर्षादर्श

(b) जीर्णजनपद

(c) बृजचन्द पंचक

(d) प्रयोग रामागमन

उत्तर- (d) प्रयोग रामागमन

प्रश्‍न 17. ‘प्रेमघन’ ने इनमें से किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया।

(a) नागरी नौरद

(b) प्रयोग रामागमन

(c) आनंदकादम्बिनी

(d) आनन्द अरुणोदय

उत्तर-(c) आनंदकादम्बिनी

प्रश्‍न 18. “प्रेमघन’ ने मुख्य रूप से किस भाषा में काव्य रचना की?

(a) ब्रज

(b) देवनागरी

(c) भोजपुरी

(d) कन्नड़

उत्तर- (a) ब्रज

प्रश्‍न 19. पराधीन भारत में चारों वर्गों में चाह थी:

(a) कलावृत्ति

(b) दासवृत्ति

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (b) दासवृत्ति

प्रश्‍न 20. प्रेमयन साहित्य सम्मेलन के किस अधिवेशन के सभापति बने

(a) मिर्जापुर के

(b) कलकत्ता के

(c) काशी के

(d) दिल्ली के

उत्तर- (b) कलकत्ता के

प्रश्‍न 21. प्रेमधन के काव्य में प्राप्त होता है।

(a) भक्ति भावना

(b) समाजदशा

(c) देशप्रेम

(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 22. ‘रीत’ का अर्थ है:

(a) पद्धति

(b) स्वभाव

(c) लगाव

(d) कपड़ा

उत्तर- (a) पद्धति

प्रश्‍न 23. ‘भारतीयता का सर्वथा लोप’ हो गया। इस बात का किसे दुःख है?

(a) प्रेमधन को

(b) गुरु नानक को

(c) घनानन्द को

(d) सभी को

उत्तर- (a) प्रेमधन को

प्रश्‍न 24. भारत की अर्थव्यवस्था जर्जर हो गई, कैसे ? |

(a) अंग्रेजी नीति के कारण

(b) जलवायु के कारण

(c) मजदूर के कमी के कारण

(d) भूकम्प के कारण

उत्तर- (a) अंग्रेजी नीति के कारण

प्रश्‍न 25. भारतीयों में ….. के प्रति कोई आस्था नहीं रह गई है:

(a) अपनी संस्कृति

(b) अपना घर

(c) अपनी जाति

(d) अपना वंश

उत्तर- (a) अपनी संस्कृति

प्रश्‍न 26. सबै बिदेसी …… नर गति रति रीत लखात :

(a) वस्तु

(b) शरीर

(c) बुद्धि

(d) कपड़ा

उत्तर- (a) वस्तु

प्रश्‍न 27. भारतीय किस तरह से अंग्रेजी के दास हो गए है?

(a) तन से

(b) मन से

(c) धन से

(d) (a) एवं (b) दोनों से

उत्तर- (d) a एवं b दोनों से

Swadeshi class 12 hindi objective questions

प्रश्‍न 28. वस्तु शब्द है।

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुस्लिग

(c) नपुंसक लिग

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (a) स्त्रीलिंग

प्रश्‍न 29. दास-वृत्ति की चाह था…. चारह बरस बाली:

(a) झूठ

(b) मानहु

(c) दिसि

(d) खाम

उत्तर- (c) दिसि

प्रश्‍न 10. कवि ने समाज के किस वर्ग की आलोचना की है।

(a) निम्न वर्ग की

(b) मध्यवर्ग की

(c) सविधा भोगी वर्ग की

(d) इनमें सभी की।

उत्तर- (c) सविधा भोगी वर्ग की

प्रश्‍न 31. “प्रेमघन’ अपना आदर्श किसे मानते हैं? 11861) T]

(a) महात्मा गाँधी

(b) विवेकानन्द

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

उत्तर- (d) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

प्रश्‍न 32. ‘हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात’-पंक्ति किस कविता से उद्धत है? 1200011 (a) भारतमाता

(6) जनतंत्र का जन्म

(c) अक्षर ज्ञान

(d) स्वदेशी

उत्तर- (d) स्वदेशी

प्रश्‍न 33. “स्वदेशी’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं: [20 (A) 10

(a) रामधन

(b) मालधनी   

(c) श्यामधन

(d) प्रेमधन

उत्तर-  (d) प्रेमधन

प्रश्‍न 34. ‘स्वदेशी’ पाठ के अनुसार अब हिंदु लोग मिलने पर आपस में किस भाषा में बात नहीं करते? [19 (C)]

(a) अंग्रेजी

(b) बंग्ला

(c) हिन्दी

(d) तमिल

उत्तर- (c) हिन्दी

प्रश्‍न 35. ‘स्वदेशी’ कविता संकलित है: 121 (A)

(a) ग्राम्या से

(b) ङ्केपात से

(c) रसखान रचनावली से

(d) ‘प्रेमघन सर्वस्व’ से

उत्तर- (d) ‘प्रेमघन सर्वस्व’ से

प्रश्‍न 36. ‘भारत सौभाग्य’ किनका प्रसिद्ध नाटक है? [21 (AY TI]

(a) कुंवर नारायण का

(b) प्रेमघन का

(c) अनामिका का

(d) जीवनानंद दास का

उत्तर- (b) प्रेमघन का

Swadeshi class 12 hindi objective questions

प्रश्‍न 37. कवि प्रेमघन के अनुसार कौन-सी विद्या पढ़कर लोगों की बुद्धि विदेशी हो गई है? 21 (4) 1]

(a) छल विद्या

(b) कपट विद्या

(c) विदेशी विद्या

(d) तकनीकी विद्या

उत्तर- (c) विदेशी विद्या

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment