17. The Recycling Rap poem in Hindi | कक्षा 8 पूनर्चक्रण गीत

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 अंग्रेजी के कविता पाठ सतरह ‘ The Recycling Rap (पूनर्चक्रण गीत)’ के प्रत्‍येक पंक्ति के अर्थ को पढ़ेंगे।

The Recycling Rap poem in Hindi

 

THE RECYCLING RAP

पाठ का परिचय- ‘द रिसाइक्लिंग रैप’ पाठ पर्यावरण से संबंधित है। हमें अपने परिवेश, पर्यावरण, पृथ्वी तथा मानव पीढ़ी की सुरक्षा के लिए रही । का पुनर्चक्रण करने और उन्हें नहीं बिखराने का निर्देश दे रहा है। The Recycling Rap poem in Hindi

All: Listen to me children. Hear what I say.
We’ve got to start recycling. It’s the only way
To save this planet for future generation
The name of the game is reclamation
बच्चो सुनो। सुनो जो मैं कहता हूँ।
हमने पुनर्चक्रण शुरू करवाया है। यही एक रास्ता है।
इस ग्रह को भावी पीढ़ी के लिए बचाने का
उस खेल का नाम है, फिर से नया करना ।
You’ve got to start recycling. You know it make sense.
You’ve got to start recycling. Stop sitting on the fence.
No more pussy footing. No more claptrap.
Get yourself doing the recycling rap
सदा का अर्थ : तुमने शुरू करवाया है पुनर्चक्रण । तुम जानते हो इसका मतलब
तुमने पुनर्चक्रण शुरू करवाया है। तटस्थ बना रहना बन्द करो।
और अधिक टिप्पणी नहीं। और अधिक बकवास नहीं ।
स्वयं से पुनःचक्रण गीत बनवाओ।
Voice-1: Come on and start recycling. Start today
By saving old newspapers, not throwing them away,
Don’t just take them and dump them on the tin
Tie them in a bundle and put them in the skip.
आवाज-1 : आगे बढ़ो और पुनर्चक्रण शुरू करो। आज ही शुरू करो।
पुराना समाचारपत्र बचाकर, उन्हें दूर फेंककर नहीं,
उन्हें ऐसे ही उठाकर और कूड़े की जगह न फेंककर,
उनका गट्ठर बनाओ और उन्हें कूड़ेदान में डालो।
Voice-2: Get collecting, protecting the future’s up to you.
Save all your old glass bottles and your jam jars too.
Take them to the bottle bank, then at the factory
The glass can be recycled, saving energy.
आवाज-2 : जमा कराओ, बचत कराओ, भविष्य तुम्हारा है।
अपना सब पुराना बोतल बचाओ और, अपने मुरब्बे का मर्तवान भी
उन्हें बोतल बैंक में ले जाओ, तब कारखाने में
ग्लास फिर बन सकता है, ऊर्जा की बचत होती है।
Voice-3: Don’t chuck away that empty drink can.
Remember what I said. Start recycling, man.
Wash it, squash it, squeeze it, flat and thin.
Take it to the Save-A-Can and post it in.
आवाज-3 : शरबत के खली डब्‍बो को यूँ ही मत फेंक दो।
ध्‍यान रखो मैने जो कहा । पुनर्चक्रण शुरू करो मनुष्‍य। ।
इसे धो लो पिचका दो चपटा और पतला ।
ले जाओ और बडे कुडेदान में रख दो । The Recycling Rap poem in Hindi

Read more- Click here

Watch Video – Click here

My Land  class 8th English

The mountain and the squirrel class 8th English

Leave a Comment