इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 अंग्रेजी के कविता पाठ दस ‘My land (मेरा देश)’ के प्रत्येक पंक्ति के अर्थ को पढ़ेंगे।
MY LAND
पाठ का परिचय- ‘माई लैंड’ देशभक्ति की कविता है। यह हमें अपने देश से प्यार करना सिखाता है। इसलिए यह देश का गुणगान करता है और अपने देश से कैसे प्यार करें, यह सिखाता है । My land class 8 in Hindi
She is a rich and rare land,
0, she’s a fresh and fair land;
She is a dear and rare land,
This native land of mine
यह धनी और अकेला दश है,
अरे, यह हराभरा और सुन्दर देश है,
यह प्रिय और अनोखा देश है,
यह है मेरी जन्मभूमि का देश।
No men than hers are braver,
Her women’s hearts ne’er waver;
I’d freely die to save her.
And think my lot divine.
इसकी संतान से अधिक कोई बहादुर नहीं,
– इसकी नारियों का हृदय कभी संकुचित नहीं होता;
इसकी रक्षा कर मैं निश्चिन्त रह पाता,
और हूँ अपनी पवित्र दुहाई देता।
She’s not a dull or cold land;
No! She’s warm and bold land;
Oh! She’s a true and old land,
This native land of mine.
यह भद्दा और रूखा देश नहीं,
नहीं ! यह कर्मठ और साहसी देश है,
ओह ! यह सच्चा और प्राचीन देश है,
यह मेरी जन्मभूमि का देश।
Could beauty ever guard her,
And virtue still reward her,
No foe would cross her border,
No friend within it pine.
यदि इसकी सुन्दरता इसकी रक्षा कर पाती,
और गुण भी इसे पुरस्कृत कर पाता,
तो कोई दुश्मन इसकी सीमा नहीं लाँघ पाता,
इसका कोई मित्र उदास नहीं हो पाता।
O, she’s a fresh and fair land,
O, she’s a rare and true land!
Yes, she’s a rare and fair land,
This native land of mine.
ओह, यह हरा-भरा सुन्दर देश है,
ओह, यह अनोखा सच्चा देश है, हाँ,
यह अनोखा और सच्चा देश है,
यह मेरी जन्मभूमि का देश है।
My land class 8 in Hindi
Read more- Click here
Watch Video – Click here