Akshar Jnan VVI Subjective Questions – हिन्‍दी कक्षा 10 अक्षर ज्ञान

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्‍दी के पाठ दस ‘अक्षर ज्ञान (Akshar Jnan VVI Subjective Questions)’ के महत्‍वपूर्ण विषयनिष्‍ठ प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Akshar Jnan VVI Subjective Questions

Akshar Jnan VVI Subjective Questions हिन्‍दी पाठ 10 अक्षर ज्ञान

लघु-उत्तरीय प्रश्न (20-30 शब्दों में)_____दो अंक स्तरीय
प्रश्न 1. बेटे के आँसू कब आते हैं, और क्यों ? (Text Book ,2012A, 2018A)
अथवा, कवियित्री के अनुसार बेटे को आँसू कब आता है, और क्यों? (2015A)
उत्तर- सीखने के क्रम में बार-बार प्रयास करने पर भी जब बालक विफल हो जाता है तब पहली विफलता पर आँसू आ जाते हैं। क्योंकि कठिनतम प्रयास के बाद विफल होना कष्टदायी स्थिति उत्पन्न करता है।

प्रश्न 2. कविता में ’क’ का विवरण स्पष्ट कीजिए। (Text Book ,2016A)
उत्तर- प्रस्तुत कविता में कवयित्री छोटे बालक द्वारा प्रारम्भिक अक्षर बोध को साकार रूप में चित्रित करते हुए कहती हैं कि ’क’ को लिखने में अभ्यास-पुस्तिका का चौखट छोटा पड़ जाता है। कर्मपथ भी इसी प्रकार प्रारंभ में फिसलन भरा होता है।

प्रश्न 3. खालिस बेचैनी किसकी है? बेचैनी का क्या अभिप्राय है? (Text Book)
उत्तर- खालिस बेचैनी खरगोश की है। ’क’ सीखकर ’ख’ सीखने के कर्मपथ पर अग्रसर होता हुआ साधक की जिज्ञासा बढ़ती है और वह आगे बढ़ने को बेचैन हो जाता है। बेचैनी का अभिप्राय है आगे बढ़ने की लालसा, जिज्ञासा एवं कर्म में उत्साह।

प्रश्न 4. बेटे के लिए ’ङ’ क्या है, और क्यों ? (Text Book)
उत्तर- बेटे के लिए ’ङ’ उसको गोद में लेकर बैठने वाली माँ है। माँ स्नेह देती है, प्रेम देती है। ’ङ’ भी ’क’ से लेकर ’घ’ तक सीखने के क्रम के बाद आता है। वहाँ स्थिरता आ जाती है, साधनाक्रम रुक जाता है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कर्मरत बालक माँ की गोद में स्थिर हो जाता है।

Read More – click here
Class 10 Science – click here
Class 10 Sanskrit – click here
Class 10 Social Science – Click here
Akshar Jnan VVI Subjective Questions Video –  click here

Leave a Comment