Class 8th Science Text Book Solutions
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों को भरें :
(क) शूटिंग स्टार वास्तव में …… नहीं है।
(ख) तारों के ऐसे समूहों को जो कोई पैटर्न बनाता है …… कहते हैं।
(ग) सूर्य से सबसे अधिक दूरी वाला ग्रह …… है।
(घ) वर्ण में हल्का लाल प्रतीत होने वाला ग्रह …… है।
(च) क्षुद्र ग्रह …..’ तथा …… की कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं।
उत्तर- (क) तारा, (ख) तारामंडल, (ग) नैप्ट्यून, (घ) मंगल, (च) मंगल, वृहस्पति । .
प्रश्न 2. स्तम्भ A के शब्दों का स्तम्भ B के एक या अधिक पिंड या पिंडों के समूह से उपयुक्त मिलान कीजिए :
स्तम्भ A स्तम्भ B
(a) बाह्य ग्रह (a) ध्रुव तारा
(b) आन्तरिक ग्रह (b) सप्तर्षि
(c) पृथ्वी का उपग्रह (c) शनि
(d) तारा मण्डल (d) मंगल
(e) ओरायन (e) चन्द्रमा
उत्तर : स्तम्भ A स्तम्भ B
(a) बाहा ग्रह (c) शनि
(b) आन्तरिक ग्रह (d) मंगल
(c) पृथ्वी का उपग्रह (e) चन्द्रमा
(d) तारा मण्डल (b) सप्तर्षि
(e) ओरायन (a) ध्रुव तारा
प्रश्न 3. सौर परिवार को सबसे बड़े और सबसे छोटे ग्रह के नाम
उत्तर- (i) सबसे बड़ा ग्रह-बृहस्पति, (ii) सबसे छोटा ग्रह-बध।
प्रश्न 4. क्या आकाश में सारे तारे गति करते हैं ? व्याख्या कोलि
उत्तर- नहीं, आकाश का कोई तारा गति नहीं करता। तारे गति करते पनीर हैं। इसका कारण है कि पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व दिशा में घर्णन की है। इसलिए लगभग सभी तारे (ध्रुवतारा को छोड़कर) पूर्व से पश्चिम की ओर गालि करते प्रतीत होते हैं । केवल ध्रुवतारा ही स्थिर दिखाई देता है, क्योंकि यह पृथ्वी के ठीक झुकाव अक्ष पर स्थित है।
कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1.गाँव का आकाश, शहर के आकाश से भिन्न क्यों होता है?
उत्तर- गाँव का वातावरण स्वच्छ तथा प्रदूपणरहित होता है तथा प्रकाश भी चमकीला दोता। इसलिए गाँव का आकाश चित्ताकर्पक होता है, जबकि शहर का आकाश कीले प्रकाश, धुएँ तथा धूल के कारण स्वच्छ नहीं दिखता।
प्रश्न 2. क्या आकाश में तारे जैसा कोई ऐसा पिण्ड होता है जो टिमटिमाता | नहीं है?
उत्तर– हाँ, आकाश में तारे जैसा पिण्ड ग्रह हैं जो टिमटिमाते नहीं है।
प्रश्न 3. खगोलीय पिण्ड किसे कहते हैं?
उत्तर- तारे, ग्रह, चन्द्रमा तथा आकाश के बहुत-से अन्य पिण्ड खगोलीय पिण्ड कहलाते हैं।
प्रश्न 4. रात्रि के समय आकाश में सबसे अधिक प्रदीप्त पिण्ड कौन-सा है?
उत्तर–रात्रि के समय आकाश में सबसे अधिक प्रदीप्त पिण्ड चन्द्रमा है।
प्रश्न 5. बालचन्द्र किसे कहते हैं? .
उत्तर- अमावस्या के अगले दिन, चन्द्रमा का एक छोटा भाग आकाश में दिखाई देता है। इसे ही बालचंद्र कहते हैं।
प्रश्न 6. चन्द्रमा की कलाएँ किसे कहते हैं?
उत्तर– पूरे माह तक दिखाई देनेवाली चन्द्रमा की प्रदीप्त भाग की विभिन्न आकृतियों को चन्द्रमा की कलाएँ कहते हैं।
प्रश्न 7. चन्द्रमा का पृष्ठ कैसा है?
उत्तर– चन्द्रमा का पृष्ठ धूलभरा तथा निर्जन है। उस पर विभिन्न आमापों के गर्त तथा खड़ी ढाल वाले पर्वत भी हैं। वहाँ न तो वायुमण्डल है और न ही जल।।
प्रश्न 8. क्या चन्द्रमा पर किसी प्रकार के जीवन की संभावना हो सकती है?
उत्तर- नहीं, क्योंकि चन्द्रमा पर न तो वायुमण्डल है और न ही जल। अतः वहाँ जीवन संभव नहीं है।
प्रश्न 9. चन्द्रमा पर जानेवाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
उत्तर- चन्द्रमा पर जानेवालो प्रथम व्यक्ति अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग था जो 21 जलाई 1969 को चन्द्रमा पर अपने कदम रखे थे। उसके बाद एडविन एल्डरिन चन्द्रमा पर उतेरे थे।
प्रश्न 10. क्या सभी तारे समान रूप से चमकीले हैं?
उत्तर- नहीं, सभी तारे समान रूप से चमकीले नहीं हैं। जो तारे पृथ्वी के नजदीक हैं वे ज्यादा चमकीले दिखते हैं जबकि जो दूर हैं वे कम चमकीले दिखते हैं।
प्रश्न 11. सूर्य भी एक तारा ही है परन्तु यह बाकी तारों से इतना बड़ा क्यों दिखाई देता है? _
उत्तर— सूर्य भी एक तारा ही है परन्तु बाकी तारे सूर्य की तुलना में लाखों गुना अधिक दूर है । अतः बाकी तारे बिन्दु के समान और सूर्य उनकी तुलना में काफी बड़ा दिखाई देता है।
प्रश्न 12. सौर परिवार के सबसे बड़े ग्रह का नाम लिखिए ।
उत्तर- सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह वृहस्पति है। अनुमान है कि इस लगभग 1300 पृथ्वियों को रखा जा सकता है।
प्रश्न 13. तारामण्डल क्या होता है ? किन्हीं दो तारामण्डलों के नाम लिखित
उत्तर–पहचाने जाने योग्य आकृतियों वाले तारों के समूह को तारामंडल कहा की है। जैसे—सप्तर्षि, ओरॉयन।
प्रश्न 14. ग्रहों के अतिरिक्त सौर परिवार के अन्य दो सदस्यों के नाम लिखा
उत्तर—ग्रहों के अतिरिक्त सौर परिवार के अन्य दो सदस्य हैं : (i) धूमकेतु तथा (ii) उल्का ।
प्रश्न 15. व्याख्या कीजिए कि सप्तर्षि की सहायता से ध्रुव तारे की स्थिति आप कैसे ज्ञात करेंगे।
उत्तर–सप्तर्षि के सिरे के दो तारों से गुजरनेवाली सरल रेखा को उत्तर दिशा में बढ़ाने पर वह एक ऐसे तारे तक पहुँचती है जो कम चमकीला होने के कारण धुंधलासा दीखता है। यह धुंधला-सा तारा ध्रुव तारा है। ध्रुव तारा सदैव एक ही स्थान पर स्थिर रहता है।
प्रश्न 16. सूर्य पृथ्वी से कितनी दूर है?
उत्तर– सूर्य पृथ्वी से 15 करोड़ किलोमीटर या 8 प्रकाश मिनट दूर है।
प्रश्न 17. प्रकाश वर्ष किसे कहते हैं?
उत्तर–प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं। प्रकाश की चाल 3,00,000 किमी/सेकंड है।
प्रश्न 18. ऐसा कौन-सा तारा है जो एक ही स्थान पर स्थिर दिखाई देता है?
उत्तर- ध्रुव तारा एक ही स्थान पर स्थिर दिखाई देता है।
प्रश्न 19. तारामंडल किसे कहते हैं?
उत्तर- जानने-पहचानने योग्य आकृतियों वाले तारों के समूह को तारामंडल कहते हैं। जैसे—सप्तर्षि आदि।
प्रश्न 20. वह कौन-सा तारामंडल है जिसे हम सर्दियों में मध्यरात्रि में देख सकते हैं?
उत्तर- ओरॉयन एक विख्यात तारामंडल है जिसे हम सर्दियों में मध्यरात्रि में देख सकते हैं प्रश्न 21. किस तारामंडल को शिकारी भी कहते हैं?
उत्तर- ओरॉयन तारामंडल को शिकारी भी कहते हैं।
प्रश्न 22. आकाश में सबसे अधिक चमकीला तारा कौन-सा है?
उत्तर-आकाश में सबसे अधिक चमकीला तारा, सीरियस (लुब्धक) है।
प्रश्न 23. सर्दियों में रात्रि के प्रथम प्रहर में दिखाई देनेवाला तारा मंडल का सा है?
उत्तर—सर्दियों में रात्रि के प्रथम प्रहर में दिखाई देनेवाला तारामंडल कार है। यह अंग्रेजी के अक्षर W अथवा M के बिगडे (विकृत) रूप जैसा दिखा२ तारामंडल केसियोपिया । जसा दिखाई देता है।
प्रश्न 24. क्या आप तारों तथा ग्रहों में भेद कर सकते हैं?
उत्तर- हाँ तारे टिमटिमाते हैं जबकि ग्रह ऐसा नहीं करते। तारों के सापेक्ष सभी ग्रहों की स्थिति भी बदलती रहती है।
प्रश्न 25. कक्षा किसे कहते हैं?
उत्तर– प्रत्येक ग्रह एक निश्चित पथ पर सूर्य की परिक्रमा करता है। इस पथ को कक्षा कहते हैं।
प्रश्न 26. परिक्रमण काल किसे कहते हैं?
उत्तर–किसी भी ग्रह द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में लगे समय को उस ग्रह का परिक्रमण काल कहते हैं।
प्रश्न 27. घूर्णन काल किसे कहते हैं?
उत्तर- सूर्य की परिक्रमा करने के साथ-साथ ग्रह अपने अक्ष पर घूर्णन गति भी करते हैं। किसी ग्रह द्वारा एक घूर्णन पूरा करने में लगे समय को घूर्णनकाल कहते हैं। ‘
प्रश्न 28. उपग्रह किसे कहते हैं?
उत्तर—किसी खगोलीय पिण्ड की परिक्रमा करनेवाले अन्य खगोलीय पिण्ड को पहले खगोलीय पिण्ड का उपग्रह कहते हैं।