BSEB Class 6 Science Chapter 13. प्रकाश | Parkas Class 6th Science Solutions

Bihar Board Class 6 Science प्रकाश (Parkas Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers 

Parkas Class 6th Science Solutions

13. प्रकाश

पाठ में आए कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. अंधेरे में किसी वस्तु को क्यों नहीं देख पाते ?
उत्तर— क्योंकि किसी वस्तु को देखने के लिए प्रकाश का होना अति आवश्यक होता है ।

प्रश्न 2. क्या होता है, जब प्रकाश की व्यवस्था कर ली जाती है?
उत्तर – प्रकाश की व्यवस्था कर लेने पर वस्तुएँ दिखाई देने लगती है

प्रश्न 3. प्रकाश-स्रोत के समाने यदि कुछ किताब या लकड़ी की वस्तुएँ रखें, तो क्या होता है ?
उत्तर—किताब या लकड़ी की वस्तुएँ अपारदर्शक होती हैं, जिनसे होकर प्रकाश- किरणें बाहर नहीं निकलतीं । अतः प्रकाश स्रोत के सामने इन्हें रख देने पर प्रकाश – स्रोत के पीछे इनकी छाय बनती है ।

प्रश्न 4. क्या सूर्य के अतिरिक्त भी प्रकाश स्रोत हैं?
उत्तर – हाँ, जैसे लालटेन, बल्ब आदि सूर्य के अतिरिक्त प्रकाश स्रोत हैं।

प्रश्न 5. प्रकाश में यदि किसी अपारदर्शी वस्तु को रखें, तो क्या उस वस्तु की तरह कोई आकृति दिखाई देती है ?
उतर- हाँ, प्रकाश में यदि किसी अपारदर्शी वस्तु को रखें, तो उस वस्तु की तरह की आकृति दिखाई देती है। इस आकृति को छाया कहते हैं ।

अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :

(क) किसी भी वस्तु को देखने के लिए आवश्यक है :
(i) प्रकाश
(ii) अँधेरा
(iii) (i) एवं (ii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ख) प्रकाश गमन करता है।
(i) सीधी रेखा में
(ii) टेढ़ी रेखा में
(iii) उल्टी रेखा में
(iv) उपर्युक्त सभी में

(ग) प्रकाश स्रोत से पहला दर्पण पर पड़नेवाली किरण कहलाती है :
(i) परावर्तित किरणं
(ii) आपतित किरण
(iii) सीधी रेखा
(iv) उल्टी रेखा

(घ) जब किसी अपारदर्शी वस्तु को प्रकाश में रखते हैं तो वस्तु के दूसरी ओर प्रकाश नहीं जा पाता फलतः वस्तु अपनी तरह की आकृति बनाती है, इसे कहते हैं :
(i) प्रकाश
(ii) छाया
(iii) प्रति छाया
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ङ) छाया दिखाई दे सकती है.
(i) दीवार पर
(ii) परदे पर
(iii) जमीन पर
(iv) उपर्युक्त सभी में

उत्तर : (क) → (i), (ख)→ (i), (ग)→ (ii), (घ)→(ii), (ङ)→(ii) ।

प्रश्न 2. कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर खाली स्थान को भरिए :
(क) लकड़ी का टुकड़ा…………….. हैं।                                                         (पारदर्शी / अपारदर्शी / पारभासी)
(ख) काँच का टुकड़ा ………………… है।                                                        (पारदर्शी / अपारदर्शी / पारभासी)
(ग) दर्पण में …………………….बनता है ।                                                       (बिम्ब / प्रतिबिम्ब )
(घ) प्रकाश …………… रेखा में गमन करता है ।                                               (सीधी / ठंढी)
(ङ) किसी वस्तु को देखते हैं …………के कारण ।                                             (परावर्तन / पारदर्शिता)

उत्तर— (क) अपारदर्शी, (ख) पारदर्शी, (ग) प्रतिबिम्ब, (घ) सीधी, (ङ) परावर्तन ।

प्रश्न 3. पारदर्शी, अपारदर्शी तथा पारभासी वस्तुओं के तीन-तीन उदाहरण दीजिए ।
उत्तर : पारदर्शी वस्तु : प्लेन काँच, पोलीथीन, सेलीफेन ।
अपारदर्शी वस्तु  : लकड़ी का तक्था, गत्ता, दीवार ।
पारभासी वस्तु : धुँआ, तेलहा कागज, कोहरा ।

प्रश्न 4. क्या अंधेरे कमरे में दर्पण के सामने आप अपना प्रतिबिम्ब देख सकते हैं । यदि नहीं, तो क्यों ?
उत्तर—अँधरे कमरे में दर्पण के सामने अपना प्रतिबिम्ब नहीं देख सकते। कारण कि प्रकाश की अनुपस्थिति में दर्पण में बिम्ब का प्रतिबिम्ब नहीं बन सकता है। प्रकाश के अभाव में न तो प्रकाश आपतित होता है न परावर्तित होता है 1

प्रश्न 5. छाया देखकर किन-किन वस्तुओं को पहचान सकते हैं? सूची बनाइए ।
उत्तर—निम्नलिखित वस्तुओं की छाया को हम पहचान सकते हैं :
वृक्ष, घर, आलमारी, मेज, कुर्सी, आदमी, कुत्ता, बिल्ली इत्यादि ।

प्रश्न 6. कैसे बताएँगे कि प्रकाश किरण सीधी रेखा में चलती है ? अपने साथियों के बीच प्रयोग करके दिखाएँ ।
उत्तर – एक पीन होल केमरा बनाएँगे और उससे होकर एक जलती मोमबत्ती को देखेंगे। मोमबत्ती का प्रतिबिम्ब उल्टा दिखाई देगा। इससे सिद्ध होता है कि प्रकाश की किरणें सीधी रेखा में गमन करती हैं ।
अथवा, एक आयताकार गत्ता लेंगे। उसके बीच में एक छोटा छिद्र बना देंगे। कुछ दूरी पर एक मोमबत्ती जला देंगे। कुछ दूरी से गत्ते के छिद्र से होकर मोमबत्ती के लौ को देखेंगे। यदि छिद्र ठीक सीध में रहेगा तो लौ दिखेगा। थोड़ा भी इधर-उधर होने पर लौ दिखाई नहीं देगा। इससे निष्कर्ष निकलता है प्रकाश किरण सीधी रेखा में चलती है।
दिन के प्रकाश में किसी कमरे में बन्द हो जाइए । कमरा अँधेरा हो जाएगा। यदि छप्पर के किसी छिद्र से प्रकाश आ रहा हो तो आप देखेंगे कि वह बिल्कुल सीधी रेखा में जमीन से टकरा रहा है। इससे भी सिद्ध होता है कि प्रकाश की किरणें सीधी रेखा में गमन करती हैं। image

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. पारदर्शी तथा अपारदर्शी में अन्तर बताइए ।
उत्तर – पारदर्शी वस्तु से हम आरपार देख सकते हैं, जबकि अपारदर्शी वस्तु से आरपार नहीं देख सकते। पारदर्शी वस्तु की छाया नहीं बनती, किन्तु अपारदर्शी वस्तु की छाया बनती है।

प्रश्न 2. छाया क्या है ?
उत्तर—किसी प्रकाशमान वस्तु के पास किसी अपारदर्शी वस्तु को रखने पर उस वस्तु जैसी एक आकृति बनती है। इसी आकृति को छाया कहते हैं ।

प्रश्न 3. प्रतिदिम्ब किसे कहते हैं?
उत्तर – किसी बिम्ब का दर्पण में बनने वाली आकृति को प्रतिबिम्ब कहते हैं । प्रतिबिम्ब दर्पण से उतनी ही दूरी पर बनता है, जितनी दूरी पर बिम्ब रखा जाता है।

प्रश्न 4. क्या आप कोई ऐसी आकृति बनाने के बारे में सोंच सकते हैं जो एक ढंग से रखी जाने पर वृत्ताकार छाया बनाए और दूसरे ढंग से रखी जाने पर आयताकार छाया बनाए ।
उत्तर – हाँ, पावकित आकृति एक ऐसी आकृति है जिसे एक ढंग से रखने पर वृत्ताकार छाया बनाती है तथा दूसरे ढंग से रखने पर आयताकार छाया बनाती है।

Parkas Class 6th Science Solutions

Read more- Click here
You Tube Click here  

Leave a Comment