In this post, I have explained summary of bseb class 12th English prose section lesson 10 ‘Sweetest Love, I do not goe’ in Hindi & English.
1. Sweetest Love, I do not goe summary (मेरी महबुबा मैं नहीं जा रहा)
‘Sweetest Love, I do not goe’ is a very beautiful poem composed by a great metaphysical poet John Donne.
‘मेरी महबुबा मैं नहीं जा रहा’ एक सुंदर कविता है, जिसे महान आध्यात्मिक कवि जॉन डॉन के द्वारा संकलित किया गया है।
In this poem, the poet is going on a journey, but his beloved is frightened then the poet is consoling her that I am going away not because I am tired of you nor the world can give a fitter love but I am going for some work.
इस कविता में, कवि एक यात्रा पर जा रहे थे, लेकिन उसकी पत्नी डरी हुई होती है, तब कवि उसे समझाते हैं कि मैं दूर इसलिए नहीं जा रहा हुँ कि मैं तुम से थक गया हुँ न हीं इसलिए जा रहा हुँ कि ये दूनिया तुम से अधिक मुझ को प्यार देगा। बल्कि मैं कुछ काम के लिए जा रहा हुँ।
He consoling his wife that do not be frightened. I am coming to you speedier than the sun.
वह अपनी पत्नी को समझाते हुए कहते हैं कि डरने की कोई बात नहीं है। मैं सुरज से तेजी गति से तुम्हारे पास आ जाउँगा।
At last, the poet says that the who are in one another never be parted.
अंत में, कवि कहते हैं कि जो एक दूसरे के अंदर रहते हैं, उन्हें कभी भी अलग नहीं किया जा सकता है।
Read More – Click here
Bharat is My Home Read – Click here
Sweetest Love, I do not goe summary Video – click here
Summary