15. The Outsider class 8th in Hindi | कक्षा 8 बाहरी व्‍यक्ति

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 8 अंग्रेजी के कविता पाठ पंद्रह ‘ The Outsider (बाहरी व्‍यक्ति)’ के प्रत्‍येक पंक्ति के अर्थ को पढ़ेंगे।

The Outsider class 8th in Hindi

THE OUTSIDER

पाठ का सारांश-‘द आउटसाइडर्स’ हम हमारे समाज के शारीति अक्षम व्यक्ति के जीवन से परिचित कराता है। यह बताता है कि अक्षम हमारे समाज के सदस्य हैं और इसलिए हमें उससे बाहरी व्यक्ति-सा व्यवहार नही करना चाहिए।

The Outsider class 8th in Hindi

I’m handicapped and wheelchair bound
Expected to sit and not make a sound
Just to smile and let the world go by
With saintly patience and never sigh.
मैं हूँ अक्षम और चलकुर्सी से बँधा ।
है ऐसा अपेक्षित कि बैठा रहूँ और आवाज न करूँ .
केवल मुस्काऊँ और दुनिया को यूं ही जाने दूँ,
साधु जैसे धैर्य के साथ बिना आहे भरे ।
Inside my head thoughts come and go
Ideas are born which long to flow
Flow from my lips and link me with others
But words sound strange as no one bothers.
मेरे दिमाग के अन्दर विचार आते और जाते हैं
ऐसे विचार पनपते हैं जो बाहर निकलना चाहते हैं
मेरे ओठों से बहते हैं और दूसरों से जोड़ते हैं
किन्तु शब्द अजनबी लगते हैं क्योंकि कोई परवाह नहीं करता।
My tongue and lips do not as I ask
I cannot perform the simplest task
But I have a mind and I’m still there
Don’t lock me out in your ignorance there.
मेरी जीभ और ओठ वैसा नहीं करते जैसा मैं कहता हूँ
मैं पूरा नहीं कर सकता सबसे आसान काम भी
किन्तु मुझे दिमाग है और मैं भी कुछ करना चाहता हूँ
मुझे अपनी अज्ञानता में अलग न रखें।
Talk though I seem not to understand
Touch me, include me, hold my hand
I am alive and I have time to give
Let me share in the life I was given to live.
(मुझसे) बात करें हालाँकि लगता है मैं नहीं समझता
मुझे छूएँ, मुझे शामिल करें, मुझे सहारा दें
मैं जीवित हूँ और मेरा समय है स्वीकारे जाने का
मुझे जो जीवन दिया गया था उसमें भागीदार होने दें।

The Outsider class 8th in Hindi

Read more- Click here

Watch Video – Click here

My Land  class 8th English

The mountain and the squirrel class 8th English

Leave a Comment