22. Samay ka Mahatva class 7 Saransh in Hindi | कक्षा 7 समय का महत्व

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 7 हिन्‍दी के कविता पाठ बाइस ‘ Samay ka Mahatva ( समय का महत्व )’ के अर्थ को पढ़ेंगे।

Samay ka Mahatva class 7 Saransh in Hindi

22.सिर्फ पढ़ने के लिए समय का महत्व
चला गया तो समय लौटकर, कभी नहीं फिर आता।
सदा समय को खोने वाला, मल-मल हाथ पछताता,
जिसने इसे न माना उसको समय सदा ठुकराता ।
लाख यत्न करने पर भी फिर हाथ न उसके आता,
हो जाता है एक घड़ी के लिए जन्म-भर रोना ।
समय बहुत ही मूल्यवान है, व्यर्थ कभी मत खोना। 

अर्थ—समय अति मूल्यवान् होता है, इसे कभी नष्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि जो. समय बीत जाता है, वह पुन: लौटता नहीं। जो कोई इस अमूल्य समय का दुरुपयोग करता है, उसे जीवन भर पश्चाताप की आग में जलना पड़ता है। इसलिए इस मूल्यवान् समय का सदा सदुपयोग में व्यतीत करने का प्रयास करना चाहिए । इसीलिए कहा गया है-‘समय और ज्वार किसी की प्रतीक्षा नहीं करते, अबाध गति से बढ़ते रहते हैं।

धन खो जाता, श्रम करने से फिर मनुष्य है पाता,
स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर, उपचारों से है बन जाता।
विद्या खो जाती, फिर भी पढ़ने से है आ जाती,
लेकिन खो जाने से मिलती नहीं समय की थाती।
जीवन-भर भटको छानो दुनिया का कोना-कोना,
समय बहुत ही मूल्यवान है, व्यर्थ कभी मत खोना।

अर्थ-रचनाकार का कहना है कि समय के अतिरिक्त अन्य वस्तुएँ प्राप्त की जा सकती है किन्तु बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है । जैसे—खोया हुआ धन मेहनत करने पर प्राप्त हो जाता है। बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य इलाज से वापस हो सकता है, भली हुई विद्या (ज्ञान) अध्ययन करने पर याद हो जाती है, लेकिन जीवन का वह क्षण. वापस नहीं होता जो बीत जाता है। क्योंकि बचपन, जवानी तथा बुढ़ापा जीवन का शाश्वत सत्य हैं। इसमें जो अवस्था बीत जाती है, वह कभी लौटती नहीं। इसलिए समयानुसार जीवन के हर पल का समुचित उपयोग करना ही बुद्धिमानी है। Samay ka Mahatva class 7 Saransh in Hindi

किया मान आदर जिसने भी, और इसे अपनाया,
जिसने आँका मूल्य उससे इसने है अमर बनाया ।
महापुरुष हो गए विश्व में जितने यश के भागी,
सब जीवन पर्यंत रहे हैं पल-पल के अनुरागी।
उचित प्रयोग समय का ही है, सफल मनोरथ होना,
समय बहुत ही मूल्यवान है, व्यर्थ कभी मत खोना।

अर्थ-जिसने समय के मूल्य को समझा यानी समय को महत्त्व दिया, समय ने उस .. अमर बना दिया। संसार के हर महापुरुष समय का सदुपयोग करने के कारण ही पूज्य बने। इसलिए जो कोई समय का दुरुपयोग नहीं करता है, वही जीवन की ऊँचाई का छता है। ऐसे व्यक्ति का जीवन सदा सुखमय एवं प्रसन्न रहता है। लेकिन जो समय को व्यर्थ की बातों में व्यतीत करते हैं, उन्हें जीवन पर्यंत दु:खी एवं अप्रसन्न रहना पड़ता है। इसलिए हर व्यक्ति को, खासकर भविष्य निर्माण में जुटे छात्रों को हर पल के महत्व को समझना चाहिए । Samay ka Mahatva class 7 Saransh in Hindi

Read more- Click here

Watch Video – Click here

Kabir ke dohe class 7th Hindi

Nachiketa in hindi class 7

Leave a Comment